कुछ फोटो में
पिता नही थे
जबकि असल में वो थे
कुछ फोटो में
माता नही थी
जबकि असल में वो थी
कुछ फोटो में
पति नही थे
जबकि असल में वो थे
कुछ फोटो में
पत्नी नही थी
जबकि असल में वो थी
कुछ फोटो में भाई नही था
जबकि असल में वो था
कुछ फोटो में बहन नही थी
जबकि असल में वो थी
कुछ फोटो में केवल वो था
जबकि असल में वो नही था
प्रत्येक फोटो में
कोई उपस्थित था
तो कोई अनुपस्थित
ऐसे विरले फोटो थे
जिसमें सब एक साथ रहे हो
फोकस की अपनी सीमाएं थी
जो उसके दायरे में था
वही आता था नजर
आउट ऑफ फोकस
इतने चेहरे थे कि
उन्हें मिलाकर बन सकता था
एक स्वतंत्र देश
मगर इसलिए नही बन सका
क्योंकि आपस में मिलती थी
सबकी शक्लें
अपने पराए के भय से
नही बन सका वो देश
जहां का हर नागरिक निर्वासित था।
©डॉ. अजित
पिता नही थे
जबकि असल में वो थे
कुछ फोटो में
माता नही थी
जबकि असल में वो थी
कुछ फोटो में
पति नही थे
जबकि असल में वो थे
कुछ फोटो में
पत्नी नही थी
जबकि असल में वो थी
कुछ फोटो में भाई नही था
जबकि असल में वो था
कुछ फोटो में बहन नही थी
जबकि असल में वो थी
कुछ फोटो में केवल वो था
जबकि असल में वो नही था
प्रत्येक फोटो में
कोई उपस्थित था
तो कोई अनुपस्थित
ऐसे विरले फोटो थे
जिसमें सब एक साथ रहे हो
फोकस की अपनी सीमाएं थी
जो उसके दायरे में था
वही आता था नजर
आउट ऑफ फोकस
इतने चेहरे थे कि
उन्हें मिलाकर बन सकता था
एक स्वतंत्र देश
मगर इसलिए नही बन सका
क्योंकि आपस में मिलती थी
सबकी शक्लें
अपने पराए के भय से
नही बन सका वो देश
जहां का हर नागरिक निर्वासित था।
©डॉ. अजित
2 comments:
अच्छी है।
बहुत बढ़िया
Post a Comment