Monday, May 4, 2015

पहाड़

पहाड़ पर आकर लगता है
सब सुखद
शायद इसलिए
पीछे छोड़ आतें है हम
अपेक्षाओं का संसार
सागर का तट
नदी का उदगम्
झरनें का निर्वाण स्थल
घनें जंगल
खत्म होते रास्तें
टूटी हुई पगडंडिया
बताते है हमें
लघु और दीर्घ की पीड़ाएं
पहाड़ का मतलब
महज ऊंचाई नही
पहाड़ का मतलब है
खुद के अंदर देख पाना
ऊंचाई
गहराई
और समतल
पहाड़ इसलिए दूर रहतें है हमसें
ताकि उनके साथ
खुद के करीब जा सकें हम।

© डॉ.अजीत