एक अदद
फोन तक सिमट आई है मेरी दुनिया
मैं बाहर से सुखी हूँ
अंदर से दुखी
या इसके विपरीत हूँ
ना मेरा फोन जानता है
ना फोन के जरिए जुड़े लोग
इसलिए इस माध्यम से जुड़े लोग
जानते है
मेरे बारें में आधा सच
या फिर आधा झूठ
मेरे बारें में जानना
कोई ब्रह्म ज्ञान भी नही है
जिसके जाने बिना मोक्ष न मिलें
किसी को जानने के जरिए
समझना इतना आसान भी नही है
जितना आसान समझ लिया जाता है
साल भर पहले
लैपटॉप के जरिए सबसे जुड़ा था
आज वो मेरे जीवन की सबसे उपेक्षित चीज़ है
कल शायद फोन भी
दबा पड़ा रहे किसी तकिए के नीचे
और मैं देखता रहूँ शून्य में
माध्यम का सबसे अधिक
दुरूपयोग का दोषी हूँ मैं
और मतलबी तो इतना कि
निर्जीव चीजों के सहारे लूटता हूँ
प्रेम और सहानुभूति
ताकि सिद्ध कर सकूं
खुद को एक संघर्षरत योद्धा
अवसाद और एकांत के सहारे
ऊकडू बैठ खोदता हूँ
सबसे घने पेड़ की जड़
जिसकी छाया मुझे बचाती रही है
अराजक और कुंठित होने से
दोस्तों को मेरी इस हरकत पर
कोई ऐतराज नही
उन्हें लगता है कर रहा हूँ
कुछ गुणवत्तापरक काम
कविता या भावुक नोट
लिख कर नींद आती है मुझे
जी हां ! एक उधार की नींद।
© डॉ. अजीत
फोन तक सिमट आई है मेरी दुनिया
मैं बाहर से सुखी हूँ
अंदर से दुखी
या इसके विपरीत हूँ
ना मेरा फोन जानता है
ना फोन के जरिए जुड़े लोग
इसलिए इस माध्यम से जुड़े लोग
जानते है
मेरे बारें में आधा सच
या फिर आधा झूठ
मेरे बारें में जानना
कोई ब्रह्म ज्ञान भी नही है
जिसके जाने बिना मोक्ष न मिलें
किसी को जानने के जरिए
समझना इतना आसान भी नही है
जितना आसान समझ लिया जाता है
साल भर पहले
लैपटॉप के जरिए सबसे जुड़ा था
आज वो मेरे जीवन की सबसे उपेक्षित चीज़ है
कल शायद फोन भी
दबा पड़ा रहे किसी तकिए के नीचे
और मैं देखता रहूँ शून्य में
माध्यम का सबसे अधिक
दुरूपयोग का दोषी हूँ मैं
और मतलबी तो इतना कि
निर्जीव चीजों के सहारे लूटता हूँ
प्रेम और सहानुभूति
ताकि सिद्ध कर सकूं
खुद को एक संघर्षरत योद्धा
अवसाद और एकांत के सहारे
ऊकडू बैठ खोदता हूँ
सबसे घने पेड़ की जड़
जिसकी छाया मुझे बचाती रही है
अराजक और कुंठित होने से
दोस्तों को मेरी इस हरकत पर
कोई ऐतराज नही
उन्हें लगता है कर रहा हूँ
कुछ गुणवत्तापरक काम
कविता या भावुक नोट
लिख कर नींद आती है मुझे
जी हां ! एक उधार की नींद।
© डॉ. अजीत
No comments:
Post a Comment