नींद एक बेपते की चिठ्ठी है
जो आती है कभी कभी
मेरे दर पर
नही पता कौन लिखता है
ऐसी लिखावट में खत कि
पता आते आते मिट जाता है
ख्वाब एक बूढ़ा डाकिया है
जिसे मनीआर्डर के साथ लिखे दो शब्द
पढ़ने की आदत है
कोरा लिफाफा देख
डाकिए पर मुझे सन्देह होता है
और डाकिया मुझे
सही इंसान समझने से इंकार करता है
थमा मेरे हाथ में लिफाफा
वो लौट जाता है अक्सर
यह बड़बड़ाता हुआ
'कम से कम पता तो
पूरा दिया करों
मिलनें-जुलनें वालों को'।
© डॉ. अजीत
जो आती है कभी कभी
मेरे दर पर
नही पता कौन लिखता है
ऐसी लिखावट में खत कि
पता आते आते मिट जाता है
ख्वाब एक बूढ़ा डाकिया है
जिसे मनीआर्डर के साथ लिखे दो शब्द
पढ़ने की आदत है
कोरा लिफाफा देख
डाकिए पर मुझे सन्देह होता है
और डाकिया मुझे
सही इंसान समझने से इंकार करता है
थमा मेरे हाथ में लिफाफा
वो लौट जाता है अक्सर
यह बड़बड़ाता हुआ
'कम से कम पता तो
पूरा दिया करों
मिलनें-जुलनें वालों को'।
© डॉ. अजीत
No comments:
Post a Comment