हवा मुझसे कहती है
तुम्हारे कान गर्म है
और माथा ठंडा
मैं हवा की तरफ
पीठ कर देता हूँ
हवा कुछ नही कहती
इसका मतलब यह निकलता हूँ मैं कि
पलायन का तापमान
हवा भी नही जानना चाहती
वो उड़ जाती है
किसी दुसरे माथे और कान का
हालचाल जानने के लिए
एक मौसम वैज्ञानिक ने बताया
जो कभी मन का भी वैज्ञानिक रहा था
मेरी पीठ दक्षिण का पठार है
जहां गलती से हवा आ भी जाए तो
लू में तब्दील हो जाती है।
© डॉ. अजीत
तुम्हारे कान गर्म है
और माथा ठंडा
मैं हवा की तरफ
पीठ कर देता हूँ
हवा कुछ नही कहती
इसका मतलब यह निकलता हूँ मैं कि
पलायन का तापमान
हवा भी नही जानना चाहती
वो उड़ जाती है
किसी दुसरे माथे और कान का
हालचाल जानने के लिए
एक मौसम वैज्ञानिक ने बताया
जो कभी मन का भी वैज्ञानिक रहा था
मेरी पीठ दक्षिण का पठार है
जहां गलती से हवा आ भी जाए तो
लू में तब्दील हो जाती है।
© डॉ. अजीत
No comments:
Post a Comment