फेसबुक पर वो दोनों
कयासों और अफवाहों के शहर में रहतें थे
सबके पास था उनके बारें में
गल्प का अपना एक वैयक्तिक संस्करण
कुछ लोगो का मानना था वो दोस्त से बढ़कर कुछ थे
कुछ ने उनको मान लिया था प्रेमी-प्रेमिका
इनबॉक्स से लेकर व्हाट्स एप्प तक
उनके स्टेट्स की चर्चा होती थी
उनमें से कोई एक जब डिएक्टिवेट कर देता प्रोफाइल
दूसरे के स्टेट्स से लोग वजह का लगाते थे अंदाज़ा
उन दोनों के कमेंट लाइक पर
पढ़े जाते थे निंदा की गोष्ठियों में शोध पत्र
रसज्ञ खोजते थे नए रस
भाषा विज्ञानी हतप्रभ थे
उनकी भाषा के अति साधारण होने पर
कुछ उन्हें देख याद करते थे अपना अतीत
कुछ उन्हें देख करते थे भविष्य की यात्रा
शायद ही कोई जानता था
यह बात कि
उनके मिलने या बिछड़ने की वजह
फेसबुक नही दैवीय थी
उन्होंने तय की अपने अपने हिस्से की यात्रा
और मुस्कुराते हुए कहा अलविदा
उनको भूलना आसान नही था
मगर फिर भी एक दिन भूल गए लोग
ये देखकर
अक्सर याद आती रही उनकी बातें
जो महज बातें नही थी
बल्कि जीवंत दस्तावेज़ थी
जिनके सहारे अँधेरे में भी
बिना कहीं टकराए
क्षुब्ध लोग अपने बिस्तर तक पहूंच सकते थे।
© डॉ.अजित
कयासों और अफवाहों के शहर में रहतें थे
सबके पास था उनके बारें में
गल्प का अपना एक वैयक्तिक संस्करण
कुछ लोगो का मानना था वो दोस्त से बढ़कर कुछ थे
कुछ ने उनको मान लिया था प्रेमी-प्रेमिका
इनबॉक्स से लेकर व्हाट्स एप्प तक
उनके स्टेट्स की चर्चा होती थी
उनमें से कोई एक जब डिएक्टिवेट कर देता प्रोफाइल
दूसरे के स्टेट्स से लोग वजह का लगाते थे अंदाज़ा
उन दोनों के कमेंट लाइक पर
पढ़े जाते थे निंदा की गोष्ठियों में शोध पत्र
रसज्ञ खोजते थे नए रस
भाषा विज्ञानी हतप्रभ थे
उनकी भाषा के अति साधारण होने पर
कुछ उन्हें देख याद करते थे अपना अतीत
कुछ उन्हें देख करते थे भविष्य की यात्रा
शायद ही कोई जानता था
यह बात कि
उनके मिलने या बिछड़ने की वजह
फेसबुक नही दैवीय थी
उन्होंने तय की अपने अपने हिस्से की यात्रा
और मुस्कुराते हुए कहा अलविदा
उनको भूलना आसान नही था
मगर फिर भी एक दिन भूल गए लोग
ये देखकर
अक्सर याद आती रही उनकी बातें
जो महज बातें नही थी
बल्कि जीवंत दस्तावेज़ थी
जिनके सहारे अँधेरे में भी
बिना कहीं टकराए
क्षुब्ध लोग अपने बिस्तर तक पहूंच सकते थे।
© डॉ.अजित
No comments:
Post a Comment