ये बात मैं कतई नही चाहता
कमरें की चारदीवारी में
अरुचि भरी तीमारदारी में
बच्चों के चेहरे पर पुती समझदारी में
निकलें मेरे प्राण
मैं चाहता हूँ
मेरे दोनों कदम ज़मीं पर हो
दोनों की गति हो एक समान
चलतें फिरतें चप्पल चटकातें हुए
निकलें मेरे प्राण
बह जाऊं मैं धरती पर जल की तरह
मुझे यूं टूटता देख
आसमान पर तारें का बच्चा मांगे कोई कामना
मेरे संचित कर्मों के प्रतिफल से हो जाए वो पूरी
ईश्वर से इतनी भर है मेरी प्रार्थना
धीरे धीरे विस्मृत होता जाऊं मैं
किसी उल्का पिंड की तरह
सूखते जलाशय की तरह
धरती के सबसे निर्वासित कोने में हो
मेरी उपयोगिता का पाठ
आने और जाने के बीच
चाहता हूँ बची रहें बस इतनी गुमनामी
किसी को आए यकीन
कोई भूल जाए अंतिम निशानी।
© डॉ.अजित
कमरें की चारदीवारी में
अरुचि भरी तीमारदारी में
बच्चों के चेहरे पर पुती समझदारी में
निकलें मेरे प्राण
मैं चाहता हूँ
मेरे दोनों कदम ज़मीं पर हो
दोनों की गति हो एक समान
चलतें फिरतें चप्पल चटकातें हुए
निकलें मेरे प्राण
बह जाऊं मैं धरती पर जल की तरह
मुझे यूं टूटता देख
आसमान पर तारें का बच्चा मांगे कोई कामना
मेरे संचित कर्मों के प्रतिफल से हो जाए वो पूरी
ईश्वर से इतनी भर है मेरी प्रार्थना
धीरे धीरे विस्मृत होता जाऊं मैं
किसी उल्का पिंड की तरह
सूखते जलाशय की तरह
धरती के सबसे निर्वासित कोने में हो
मेरी उपयोगिता का पाठ
आने और जाने के बीच
चाहता हूँ बची रहें बस इतनी गुमनामी
किसी को आए यकीन
कोई भूल जाए अंतिम निशानी।
© डॉ.अजित
No comments:
Post a Comment