बुरी मानने वाली हर बात पर
वो तेरा स्माईली चस्पा करना
तुम्हारी फिक्रों की जमानत थी
सच कहने की हिम्मत
झूठ बोलने से एक कदम छोटी थी
एक जज्बाती बातचीत में
तुम्हारी जम्हाई आने पर
पहली बार तुम्हारी अवचेतन की
उदासी का खत मिला
उस पर अधूरा पता था
उसकी लिखावट साफ़ थी
मगर
रसीदी टिकट लगाने की वजह से
वो खत बैरंग मुझ तक पहूंचा
डाकिए के अहसान के साथ
मेरे खत
तुम्हे इस जन्म में नही मिलेंगे
क्योंकि मेरा डाकिया
बेरहम वक्त है
हो सके तो तब तक
इन्तजार करना मेरा।
© डॉ. अजीत
वो तेरा स्माईली चस्पा करना
तुम्हारी फिक्रों की जमानत थी
सच कहने की हिम्मत
झूठ बोलने से एक कदम छोटी थी
एक जज्बाती बातचीत में
तुम्हारी जम्हाई आने पर
पहली बार तुम्हारी अवचेतन की
उदासी का खत मिला
उस पर अधूरा पता था
उसकी लिखावट साफ़ थी
मगर
रसीदी टिकट लगाने की वजह से
वो खत बैरंग मुझ तक पहूंचा
डाकिए के अहसान के साथ
मेरे खत
तुम्हे इस जन्म में नही मिलेंगे
क्योंकि मेरा डाकिया
बेरहम वक्त है
हो सके तो तब तक
इन्तजार करना मेरा।
© डॉ. अजीत
1 comment:
बहुत बढ़िया ।
Post a Comment