मेरी गति से तुम डर गई
जबकि मै तो हांफता हुआ
पहूँचा था तुम तक
मेरे कदमों में लडखडाहट थी
तुम रेगिस्तान की मृग मरीचिका
के माफिक दिखी
और मैंने दौड़ना शुरू कर दिया
भूल कर यह कि
डर एक मनोवैज्ञानिक सच है
अनुभवों का
आँखे और मन दोनों
मिलकर जितना देख पाती है
उससे कई गुना होता है अनदेखा
तुम्हारे चेहरा का कौतुहल
डर में तब्दील होता देखा
तब यह जाना
विश्वास भी एक बलात कर्म है
जिसमें सहमति शायद ही कभी बन पाती है
आषाढ़ के आवारा बादल सा
बरस कर बह जाऊँगा जल्द ही
सौंप दूंगा तुम्हे
तुम्हारे हिस्से का एकांत
डरो मत !
मै मुमुक्षु हूँ
छलिया नही।
© डॉ.अजीत
*मुमुक्षु= मोक्ष का अभिलाषी
जबकि मै तो हांफता हुआ
पहूँचा था तुम तक
मेरे कदमों में लडखडाहट थी
तुम रेगिस्तान की मृग मरीचिका
के माफिक दिखी
और मैंने दौड़ना शुरू कर दिया
भूल कर यह कि
डर एक मनोवैज्ञानिक सच है
अनुभवों का
आँखे और मन दोनों
मिलकर जितना देख पाती है
उससे कई गुना होता है अनदेखा
तुम्हारे चेहरा का कौतुहल
डर में तब्दील होता देखा
तब यह जाना
विश्वास भी एक बलात कर्म है
जिसमें सहमति शायद ही कभी बन पाती है
आषाढ़ के आवारा बादल सा
बरस कर बह जाऊँगा जल्द ही
सौंप दूंगा तुम्हे
तुम्हारे हिस्से का एकांत
डरो मत !
मै मुमुक्षु हूँ
छलिया नही।
© डॉ.अजीत
*मुमुक्षु= मोक्ष का अभिलाषी
No comments:
Post a Comment