जब तुम्हारा साथ नही होता
दिल जबरदस्ती बहाने तलाश लेता है
दुखी होने के
मानों मेरे और दुःखो में बीच में तुम खड़ी हुई हो
जैसे ही तुम चित्र से हटती हो
कुछ ऐसे दुःख टूट पड़ते है मुझपर
जिनका मैंने कभी कुछ नही बिगाड़ा
कल की ही बात है
जब तुमनें संकेतों के जरिए बताया कि
अब मैं तुम्हारे आसपास नही हूँ
ठीक उसी वक्त मेरी स्लीपर टूट गई
मैं आधे रास्ते से लंगड़ाते हुए लौटा घर
जब तुम्हें कहा मेरे बिना जीना आ गया तुम्हें
ठीक उसी वक्त मेरी पलक मुड़ गई
झूठ नही कहूँगा बड़े जोर से रोना आया
मगर पलक सीधा करनें के चक्कर में भूल गया रोना
बाद में हंसता रहा पागलों की तरह
तुम्हारी ध्वनियों से एक चित्र बनाता हूँ
जो बह जाता है समय के साथ
बेवक्त पर आए दुखों से चाय पूछता हूँ
वो मांगते है शराब
मैं उन्हें पानी पिलाकर करता हूँ विदा
क्योंकि उनके तरीके से तुम्हें भूला नही जा सकता
सुखों के कुछ खोटे सिक्के
यादों की गुल्लक से निकालता हूँ
किसी नाराज़ बच्चें की तरह
और खरीद लेता हूँ एकांत का अँधेरा
मुझे डर है तुम्हारे जाने की खबर से
दुःख वहां भी मुझे ढूंढ ही लेंगे एकदिन
और कायदे ढूंढ भी लेना चाहिए
और कर देनी चाहिए मेरी हत्या इरादतन।
©डॉ.अजित
दिल जबरदस्ती बहाने तलाश लेता है
दुखी होने के
मानों मेरे और दुःखो में बीच में तुम खड़ी हुई हो
जैसे ही तुम चित्र से हटती हो
कुछ ऐसे दुःख टूट पड़ते है मुझपर
जिनका मैंने कभी कुछ नही बिगाड़ा
कल की ही बात है
जब तुमनें संकेतों के जरिए बताया कि
अब मैं तुम्हारे आसपास नही हूँ
ठीक उसी वक्त मेरी स्लीपर टूट गई
मैं आधे रास्ते से लंगड़ाते हुए लौटा घर
जब तुम्हें कहा मेरे बिना जीना आ गया तुम्हें
ठीक उसी वक्त मेरी पलक मुड़ गई
झूठ नही कहूँगा बड़े जोर से रोना आया
मगर पलक सीधा करनें के चक्कर में भूल गया रोना
बाद में हंसता रहा पागलों की तरह
तुम्हारी ध्वनियों से एक चित्र बनाता हूँ
जो बह जाता है समय के साथ
बेवक्त पर आए दुखों से चाय पूछता हूँ
वो मांगते है शराब
मैं उन्हें पानी पिलाकर करता हूँ विदा
क्योंकि उनके तरीके से तुम्हें भूला नही जा सकता
सुखों के कुछ खोटे सिक्के
यादों की गुल्लक से निकालता हूँ
किसी नाराज़ बच्चें की तरह
और खरीद लेता हूँ एकांत का अँधेरा
मुझे डर है तुम्हारे जाने की खबर से
दुःख वहां भी मुझे ढूंढ ही लेंगे एकदिन
और कायदे ढूंढ भी लेना चाहिए
और कर देनी चाहिए मेरी हत्या इरादतन।
©डॉ.अजित
2 comments:
आपकी लिखी रचना " पांच लिंकों का आनन्द " पर कल बुधवार 16 मार्च 2016 को लिंक की जाएगी . http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा .
Post a Comment