निजता के प्रश्न
अधूरे थे
जिन्दगी बिना करवट
पसरती जा रही थी
निहत्थे खड़ा
अपनी बर्बादी का
वो सबसे चुस्त
तमाशबीन था
हकीकत की रोशनी
का काजल
स्याह आँख में
आंसूओं को आश्रय दे रहा था
सिसकियों की सरगम
पर वक्त ने जो आलाप छेड़ा
उसके बंध और मजबूती से जकड़ गए
सपनों के गलियारें में गुमनाम भटकते
उसके हसीन पल
निर्वासन झेल रहे थे
इतने मुश्किल दौर में
जब खुद का जीना
चुनौति भरा रहा हो
किसी हंसी ख्याल
को बुनता उधेड़ता
रिश्तों की जमापूंजी को
खर्च करता
महफिलों में वो शख्स
अक्सर उदास पाया जाता
उसकी वसीयत में साफ़ साफ़
लिखा था
माफीनामा
जिसके हिस्से करने थे
अपने हक के हिसाब से
चंद दोस्तों को
चंद दुश्मनों को
और कुछ हसीनाओं को
ताकि सनद रहे।
© डॉ. अजीत
अधूरे थे
जिन्दगी बिना करवट
पसरती जा रही थी
निहत्थे खड़ा
अपनी बर्बादी का
वो सबसे चुस्त
तमाशबीन था
हकीकत की रोशनी
का काजल
स्याह आँख में
आंसूओं को आश्रय दे रहा था
सिसकियों की सरगम
पर वक्त ने जो आलाप छेड़ा
उसके बंध और मजबूती से जकड़ गए
सपनों के गलियारें में गुमनाम भटकते
उसके हसीन पल
निर्वासन झेल रहे थे
इतने मुश्किल दौर में
जब खुद का जीना
चुनौति भरा रहा हो
किसी हंसी ख्याल
को बुनता उधेड़ता
रिश्तों की जमापूंजी को
खर्च करता
महफिलों में वो शख्स
अक्सर उदास पाया जाता
उसकी वसीयत में साफ़ साफ़
लिखा था
माफीनामा
जिसके हिस्से करने थे
अपने हक के हिसाब से
चंद दोस्तों को
चंद दुश्मनों को
और कुछ हसीनाओं को
ताकि सनद रहे।
© डॉ. अजीत
1 comment:
उस शख्स की उदासी कविता में भलीभांति उतरती !
Post a Comment