सात: बहाने जीने के
--------
सपनें
रोज नही बदलते
कुछ कभी नही बदलतें
कुछ यदा-कदा बदलतें है
सपनों की फितरत
बदलना है
कभी हमें कभी खुद को।
--------
वादें
उम्र के बढ़ने पर
बहुत याद आतें है
जिनको पूरा कर सकते थे
मगर नही कर पाएं।
--------
यादों का
अपना
ब्लैक एंड वाइट
चश्मा होता है
जिनकी मदद से देख पाते है
बूढ़ा अतीत।
---------
खुशी
किस्तों में उधार मिलती है
खर्च होती है
एकमुश्त !
-----------
गम
एक बहाना है
खुद को नायक साबित करने का
रोजमर्रा की जंग की
एक सबसे बड़ी
जरूरत
-----------
नाराजगी
देर तक जिसके हिस्से में
रहती है
वो बन जाता है
लोक सिद्ध।
-----------
संघर्ष
कभी खुद से
कभी जग से
हिसाब नही होता
कभी बराबर।
© डॉ.अजीत
--------
सपनें
रोज नही बदलते
कुछ कभी नही बदलतें
कुछ यदा-कदा बदलतें है
सपनों की फितरत
बदलना है
कभी हमें कभी खुद को।
--------
वादें
उम्र के बढ़ने पर
बहुत याद आतें है
जिनको पूरा कर सकते थे
मगर नही कर पाएं।
--------
यादों का
अपना
ब्लैक एंड वाइट
चश्मा होता है
जिनकी मदद से देख पाते है
बूढ़ा अतीत।
---------
खुशी
किस्तों में उधार मिलती है
खर्च होती है
एकमुश्त !
-----------
गम
एक बहाना है
खुद को नायक साबित करने का
रोजमर्रा की जंग की
एक सबसे बड़ी
जरूरत
-----------
नाराजगी
देर तक जिसके हिस्से में
रहती है
वो बन जाता है
लोक सिद्ध।
-----------
संघर्ष
कभी खुद से
कभी जग से
हिसाब नही होता
कभी बराबर।
© डॉ.अजीत
1 comment:
वाह बहुत खूब ।
Post a Comment