तुम लफ्ज़ लफ्ज़ याद हो
तुम लबों तक सिमटी फरयाद हो
तुम एहसासों की इतनी सगी हो कि
हर बात के पीछे तुम्हारी यादें झांकती है
तुम्हारा तसव्वुर इबादत का
सच्चा गवाह बन जाता है
तुम्हारी बातों से उठता लोबान का धुआं
रोशनी और बन्दगी अता करता है
तुम सिर्फ तुम हो
तुम्हारा अक्स भी तुम्हारे जैसा नही हो सकता है
वजूद की गहराइयों
जज्बात की तन्हाइयों
जमाने की रूसवाइयों ने तुम्हें
उस इल्म में माहिर कर दिया है
जो इश्क के आलिमों को भी हासिल नही है
तुम अकीदत में शामिल वो दुआ हो
जो हर्फ हर्फ शिफा अता करती है
दुनियादारी से ठुकराए हुए लोग
तेरी पनाह में सांस लेते है
तुम जिस्म से नही रूह से पहचानी जाती हो
तुम जमा-नफ़ी या हासिल नही हो
तुम्हे महसूस करने के लिए
दिल का काला होना जरूरी है
तुम्हारे वजूद पर तबसरा मुमकिन नही
तुम्हें इश्क यारी की तलब नही
तुम अपनी धुन में मस्त मलंग कमली हो
तुम्हारा साथ जीना
तुम्हारे लिए जीना
बड़ा हुनर है
तुम्हें हासिल करने की जिद
खुद को फरेब में रखना है
तुम्हें दिल से एक बार याद करके
रोज एक दिन उम्र बढ़ जाती है
इस तरह कोई सदियों से
जिन्दा है तुम्हारी वजह से
तुम्हें कभी खबर हो
या ना भी हो।
© अजीत
तुम लबों तक सिमटी फरयाद हो
तुम एहसासों की इतनी सगी हो कि
हर बात के पीछे तुम्हारी यादें झांकती है
तुम्हारा तसव्वुर इबादत का
सच्चा गवाह बन जाता है
तुम्हारी बातों से उठता लोबान का धुआं
रोशनी और बन्दगी अता करता है
तुम सिर्फ तुम हो
तुम्हारा अक्स भी तुम्हारे जैसा नही हो सकता है
वजूद की गहराइयों
जज्बात की तन्हाइयों
जमाने की रूसवाइयों ने तुम्हें
उस इल्म में माहिर कर दिया है
जो इश्क के आलिमों को भी हासिल नही है
तुम अकीदत में शामिल वो दुआ हो
जो हर्फ हर्फ शिफा अता करती है
दुनियादारी से ठुकराए हुए लोग
तेरी पनाह में सांस लेते है
तुम जिस्म से नही रूह से पहचानी जाती हो
तुम जमा-नफ़ी या हासिल नही हो
तुम्हे महसूस करने के लिए
दिल का काला होना जरूरी है
तुम्हारे वजूद पर तबसरा मुमकिन नही
तुम्हें इश्क यारी की तलब नही
तुम अपनी धुन में मस्त मलंग कमली हो
तुम्हारा साथ जीना
तुम्हारे लिए जीना
बड़ा हुनर है
तुम्हें हासिल करने की जिद
खुद को फरेब में रखना है
तुम्हें दिल से एक बार याद करके
रोज एक दिन उम्र बढ़ जाती है
इस तरह कोई सदियों से
जिन्दा है तुम्हारी वजह से
तुम्हें कभी खबर हो
या ना भी हो।
© अजीत
2 comments:
वाह क्या बात है
तुम हो क्या कम नहीं :)
सुंदर ।
Post a Comment