उस समय
हर बात शापित थी
अन्यथा लिए जाने के लिए
हर तर्क बौना था
मन की स्थापित अवधारणाओं के समक्ष
हर विमर्श एकतरफा था
अह्म को खुराक देने के लिए
यहाँ तक
प्रेम का भी एक बुद्धिवादी संस्करण था
नफरत में एक अघोषित उतार-चढ़ाव था
सम्बन्धों की अधिकाँश ऊर्जा
निष्कर्षो में व्यय हो रही थी
पूर्वाग्रह का आंगन था
शंका की दहलीज़ थी
सब कुछ इतना सतही था कि
सम्भावना वहां तेल की तरह बहती रहती
हर दो घंटे में रिश्तें अपना अक्षांश बदल देते
दोस्ती के भूगोल और
प्रेम के खगोल के मध्य तैर रहा था
एक आभासी रिश्ता
इसकी गति और कक्षा उपग्रह की भांति तय नही थी
बल्कि
धूमकेतु की तरह अनियंत्रित और अनियोजित थी
जो किसी भी पल नष्ट कर सकती है
एक साथ कई जिन्दगियां
इन सब जोखिम के बीच
वह साध रहा था जीवन को
बचा रहा था अपने अंदर का प्रेम
लड़ रहा था खुद के द्वंदो से
सींच रहा था संवेदना की धरती
रिश्तों का कम्पन्न उसके ध्यान में सहयोगी था
उसकी चैतन्यता का केंद्र था
एक ऐसा लापरवाह रिश्ता
जिसके लिए वो एक मानसिक कौतुहल से
अधिक न कुछ न था
उसने खुद को प्रयोग होने दिया सायास
ताकि वो जांच सके खुद की लोच
उसका आत्मघात बहुतो के लिए
लोकरंजना का विषय हो सकता है
मगर उसमे देखा जा सकता था
एक रूपांतरण से गुजरता मनुष्य
जो खुद का तमाशबीन खुद था।
© अजीत
हर बात शापित थी
अन्यथा लिए जाने के लिए
हर तर्क बौना था
मन की स्थापित अवधारणाओं के समक्ष
हर विमर्श एकतरफा था
अह्म को खुराक देने के लिए
यहाँ तक
प्रेम का भी एक बुद्धिवादी संस्करण था
नफरत में एक अघोषित उतार-चढ़ाव था
सम्बन्धों की अधिकाँश ऊर्जा
निष्कर्षो में व्यय हो रही थी
पूर्वाग्रह का आंगन था
शंका की दहलीज़ थी
सब कुछ इतना सतही था कि
सम्भावना वहां तेल की तरह बहती रहती
हर दो घंटे में रिश्तें अपना अक्षांश बदल देते
दोस्ती के भूगोल और
प्रेम के खगोल के मध्य तैर रहा था
एक आभासी रिश्ता
इसकी गति और कक्षा उपग्रह की भांति तय नही थी
बल्कि
धूमकेतु की तरह अनियंत्रित और अनियोजित थी
जो किसी भी पल नष्ट कर सकती है
एक साथ कई जिन्दगियां
इन सब जोखिम के बीच
वह साध रहा था जीवन को
बचा रहा था अपने अंदर का प्रेम
लड़ रहा था खुद के द्वंदो से
सींच रहा था संवेदना की धरती
रिश्तों का कम्पन्न उसके ध्यान में सहयोगी था
उसकी चैतन्यता का केंद्र था
एक ऐसा लापरवाह रिश्ता
जिसके लिए वो एक मानसिक कौतुहल से
अधिक न कुछ न था
उसने खुद को प्रयोग होने दिया सायास
ताकि वो जांच सके खुद की लोच
उसका आत्मघात बहुतो के लिए
लोकरंजना का विषय हो सकता है
मगर उसमे देखा जा सकता था
एक रूपांतरण से गुजरता मनुष्य
जो खुद का तमाशबीन खुद था।
© अजीत
No comments:
Post a Comment