तुम्हारे तिरस्कार ने
मृत अह्म को पुनर्जीवित किया
तुम्हारी घृणा ने
अंतरनिरिक्षण के लिए प्रेरित किया
तुम्हारे संदेह ने
सच को दृढता से कहने की हिम्मत दी
तुम्हारे आरोपों ने
तर्क शक्ति को मजबूत किया
तुम्हारे झूठ ने
झूठ से लड़ना और सच के लिए अडना सिखाया
तुम्हारे मिथ्याभिमान ने
अस्तित्व की लघुता का बोध कराया
तुम्हारे चटखारे युक्त षड्यंत्रो ने
निर्लिप्त रहना सिखाया
तुम्हारे क्रुर सवालों ने
अंदर का लिजलिजापन मिटाया
तुम्हारे बाह्य आकर्षण ने
आत्मकेंद्रित होने का अवसर दिया
तुम्हारी जिद ने
अड़ने की कमजोरी का पता दिया
तुम्हारे विकल्पों ने
संकल्प का मूल्य बताया
तुम्हे शायद ही कभी पता चलेगा
तुम्हारे बेहद सतही प्रयोगों ने
एक सांसारिक व्यक्ति को
जो विश्वास को पूंजी समझता था
प्रेम को अनुरक्ति
और दुनिया को भोली
उसको तुमने
लगभग चलता फिरता सिद्ध बना दिया है
आभार और कृतज्ञता छोटे शब्द है
तुम्हारे प्रतिदान के लिए
प्रेम,मैत्री और अनुराग की
ऐसी दुर्लभ परिणिती के लिए
हृदय की गहराइयों से
तुम्हारा आभार बनता है
अस्वीकृति की अपनी आदत में
इसे खुले दिल से स्वीकार करों
यह तुम्हारी विजय का प्रतीक है
इसे अपनी हार मत समझना
यही अंतिम अनुरोध है।
© अजीत
मृत अह्म को पुनर्जीवित किया
तुम्हारी घृणा ने
अंतरनिरिक्षण के लिए प्रेरित किया
तुम्हारे संदेह ने
सच को दृढता से कहने की हिम्मत दी
तुम्हारे आरोपों ने
तर्क शक्ति को मजबूत किया
तुम्हारे झूठ ने
झूठ से लड़ना और सच के लिए अडना सिखाया
तुम्हारे मिथ्याभिमान ने
अस्तित्व की लघुता का बोध कराया
तुम्हारे चटखारे युक्त षड्यंत्रो ने
निर्लिप्त रहना सिखाया
तुम्हारे क्रुर सवालों ने
अंदर का लिजलिजापन मिटाया
तुम्हारे बाह्य आकर्षण ने
आत्मकेंद्रित होने का अवसर दिया
तुम्हारी जिद ने
अड़ने की कमजोरी का पता दिया
तुम्हारे विकल्पों ने
संकल्प का मूल्य बताया
तुम्हे शायद ही कभी पता चलेगा
तुम्हारे बेहद सतही प्रयोगों ने
एक सांसारिक व्यक्ति को
जो विश्वास को पूंजी समझता था
प्रेम को अनुरक्ति
और दुनिया को भोली
उसको तुमने
लगभग चलता फिरता सिद्ध बना दिया है
आभार और कृतज्ञता छोटे शब्द है
तुम्हारे प्रतिदान के लिए
प्रेम,मैत्री और अनुराग की
ऐसी दुर्लभ परिणिती के लिए
हृदय की गहराइयों से
तुम्हारा आभार बनता है
अस्वीकृति की अपनी आदत में
इसे खुले दिल से स्वीकार करों
यह तुम्हारी विजय का प्रतीक है
इसे अपनी हार मत समझना
यही अंतिम अनुरोध है।
© अजीत
No comments:
Post a Comment