तुम्हारे लोकप्रिय स्टेट्स पर
मेरे लाइक की हाजिरी
उतनी ही गुमनाम रही
जितनी तुम्हारा बाथरूम में गुम हुआ
हेयरपिन
तुम्हारी तस्वीरों पर
मेरे कमेंट्स उतने ही संकोच की धुंध में लिपटे रहे
जैसे जनवरी के पहले हफ्ते में
तुम्हारे घर का रास्ता
तुमको टैग करने से पहले मै उतना ही डरा रहा
जितना पहले इंटरव्यू के दिन डरा था
तुम्हारे लिखे को शेयर करना
मेरे लिए उतना ही अपनापन लिए था
जितना जगजीत की गजलें सुनना
मेरी दर के हर नोटिफिकेशन की लाली में
तुम्हारी आमद की आस सांस लेती थी
मेरे इनबॉक्स का स्याह सफेद नेपथ्य
हमेशा तुमसे सम्बोधन की ध्वनि सुनना चाहता था
अन्फ्रेंड या ब्लॉक करने की धमकी
मेरे लिए उतनी ही कल्पनातीत थी
जितना जल बिन जीवन
तुममे मुझे कितनी बार अनफॉलो किया होगा
तुम्हे भले भी याद न हो
मगर तुम्हे फेक आई डी से कितनी बार पढ़ा है
मुझे हर बार याद है
फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने के खुशी
आज भी तुम्हें पाने की खुशी जैसी है
मेरे पास तुम्हारा एक मात्र संदेश सुरक्षित है
जिसमे तुमने सभी को लिखा था
प्लीज लाइक माई पेज़
उस दिन मै देर तक ठहाका मारकर हंसा था
पहली बार मुझे लगा कि बीमा की तरह
लाइक भी आग्रह की विषय वस्तु हो सकती है
मै उस आग्रह को दिल से लगा बैठा
इससे तुम्हें कोई ख़ास फर्क नही पड़ा
बस तुम्हारे पेज़ की एक लाइक बढ़ गई
और मुश्किल
फेसबुक को फेकबुक समझ
अब इस मुश्किल से निकलना चाहता हूँ
ऐसी कविताएँ तुम्हारी फ़िक्र बढाएं
यह कतई नही चाहता
प्रोफाइल डीएक्टिवेट या डिलीट भी नही करना चाहता
बल्कि पासवर्ड भूल जाना चाहता हूँ
ताकि मेरी वाल निर्जन अकेली पड़ी रहें
तुम्हारे अप्रासंगिक अंतहीन इंतजार में
चैट की हरी बत्ती भी जलती रहें
बेअदब और बेसबब
और मै एकांत सिद्ध बना
अलख जगाऊं किसी गुमनाम दर पर
अलख निरंजन !!
© अजीत
डिस्क्लेमर: यह एक विशुद्ध फेसबुकिया कविता है इसका मेरी निजि जिन्दगी से कोई प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष सम्बन्ध नही है। कयासों से बचना निवेदित है। इसे साहित्यिक आस्वाद से पढ़ा जाए न कि मेरा आत्म कथ्य समझकर। :P
मेरे लाइक की हाजिरी
उतनी ही गुमनाम रही
जितनी तुम्हारा बाथरूम में गुम हुआ
हेयरपिन
तुम्हारी तस्वीरों पर
मेरे कमेंट्स उतने ही संकोच की धुंध में लिपटे रहे
जैसे जनवरी के पहले हफ्ते में
तुम्हारे घर का रास्ता
तुमको टैग करने से पहले मै उतना ही डरा रहा
जितना पहले इंटरव्यू के दिन डरा था
तुम्हारे लिखे को शेयर करना
मेरे लिए उतना ही अपनापन लिए था
जितना जगजीत की गजलें सुनना
मेरी दर के हर नोटिफिकेशन की लाली में
तुम्हारी आमद की आस सांस लेती थी
मेरे इनबॉक्स का स्याह सफेद नेपथ्य
हमेशा तुमसे सम्बोधन की ध्वनि सुनना चाहता था
अन्फ्रेंड या ब्लॉक करने की धमकी
मेरे लिए उतनी ही कल्पनातीत थी
जितना जल बिन जीवन
तुममे मुझे कितनी बार अनफॉलो किया होगा
तुम्हे भले भी याद न हो
मगर तुम्हे फेक आई डी से कितनी बार पढ़ा है
मुझे हर बार याद है
फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने के खुशी
आज भी तुम्हें पाने की खुशी जैसी है
मेरे पास तुम्हारा एक मात्र संदेश सुरक्षित है
जिसमे तुमने सभी को लिखा था
प्लीज लाइक माई पेज़
उस दिन मै देर तक ठहाका मारकर हंसा था
पहली बार मुझे लगा कि बीमा की तरह
लाइक भी आग्रह की विषय वस्तु हो सकती है
मै उस आग्रह को दिल से लगा बैठा
इससे तुम्हें कोई ख़ास फर्क नही पड़ा
बस तुम्हारे पेज़ की एक लाइक बढ़ गई
और मुश्किल
फेसबुक को फेकबुक समझ
अब इस मुश्किल से निकलना चाहता हूँ
ऐसी कविताएँ तुम्हारी फ़िक्र बढाएं
यह कतई नही चाहता
प्रोफाइल डीएक्टिवेट या डिलीट भी नही करना चाहता
बल्कि पासवर्ड भूल जाना चाहता हूँ
ताकि मेरी वाल निर्जन अकेली पड़ी रहें
तुम्हारे अप्रासंगिक अंतहीन इंतजार में
चैट की हरी बत्ती भी जलती रहें
बेअदब और बेसबब
और मै एकांत सिद्ध बना
अलख जगाऊं किसी गुमनाम दर पर
अलख निरंजन !!
© अजीत
डिस्क्लेमर: यह एक विशुद्ध फेसबुकिया कविता है इसका मेरी निजि जिन्दगी से कोई प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष सम्बन्ध नही है। कयासों से बचना निवेदित है। इसे साहित्यिक आस्वाद से पढ़ा जाए न कि मेरा आत्म कथ्य समझकर। :P
No comments:
Post a Comment